YRF के स्पाई यूनिवर्स की नई फिल्म में Alia Bhatt के साथ नजर आएंगी Sharvari

बॉलीवुड डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने अपने स्पाई यूनिवर्स की नयी फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी। आलिया के साथ मुंज्या फेम अभिनेत्री शरवरी भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली हैं। दोनों अभिनेत्रियों ने मिलकर शुक्रवार को अपनी नयी फिल्म के टाइटल की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया।

इस वीडियो की शुरुआत आलिया की आवाज से होती है, जो कह रही है कि ग्रीक वर्णमाला का सबसे पहला अक्षर, और हमारे कार्यक्रम का मोटो। सबसे पहले, सबसे तेज़। सबसे वीर। ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है। और जंगल में हमेशा राज करेगा… अल्फा। आलिया और शरवरी की एक्शन थ्रिलर फिल्म का नाम ‘अल्फा’ रखा गया है। इस वीडियो को साझा करते हुए दोनों अभिनेत्रियों ने लिखा, ‘यह अल्फा का समय है.. लड़कियों! (आग वाले इमोजी के साथ)।पिछले साल 2023 में खबर आई थी कि आलिया जल्द ही आदित्य चोपड़ा की जासूसी दुनिया का हिस्सा बनने वाली है। बता दें, यशराज फिल्म्स ने 2012 में सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत ‘एक था टाइगर’ के साथ अपने स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत की थी। इसके बाद 2017 में इसी फिल्म का सीक्वल ‘टाइगर ज़िंदा है’ आया। फिर 2018 में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘वॉर’ रिलीज हुई। 2023 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ पठान आई और फिर टाइगर 3 आई। अब अगली फिल्म ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर अभिनीत ‘वॉर 2’ और फिर आलिया भट्ट और शरवरी की फिल्म ‘अल्फा’ रिलीज होगी।

Related posts

Leave a Comment