पीएम मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक के बाद कहा जा रहा है कि सरकार जल्द ही देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के उत्तराधिकारी का नाम घोषित कर सकती है। अटकलें यह भी तेज हो गई हैं कि जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद अब देश के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे को अगला सीडीएस बनाया जा सकता है। टीओआई की खबर के मुताबिक, सीसीएस की बैठक में हालांकि, इसको लेकर कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई। सभी सदस्यों ने Mi-17V5 विमान क्रैश में जान गंवाने वाले जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इसा साल 30 सितंबर और नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने 30 नवंबर को ही अपने पद संभाले हैं। आर्मी चीफ जनरल नरवणे अगले साल अप्रैल माह में रिटायर होने वाले हैं। संशोधित सैन्य नियमों के मुताबिक, सीडीएस 65 साल की उम्र पूरी होने तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं। वहीं, बाकी तीनों सेना प्रमुख या तो 62 साल की उम्र तक या फिर अधिकतम तीन सालों तक अपने पद पर रह सकते हैं।एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ 19 महीने से विवाद जारी है। इसके अलावा थल सेना, नौसेना और वायुसेना को थिएटर कमांड में शामिल करने की प्रक्रिया भी अभी लंबित है। उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने पूरी प्रक्रिया शुरू की लेकिन उनके आसामयिक निधन की वजह से काम अधूरे रह गए।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...