तेंदुआ कलां की वॉलीबाल टीम बनी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की चैम्पियन

मेजा ब्लॉक की खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
प्रयागराज: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित मेजा ब्लॉक की खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता मेजा ब्लॉक के पहाड़ी स्थित खेल मैदान में आयोजित की गई। एथलेटिक्स में 100, 200, 400 व 800 मीटर दौड़ और गोला फेंक, डिस्कस थ्रो तथा सामूहिक खेल में वालीबाल,कबड्डी का आयोजन किया गया। वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में तेंदुआ कलां स्पोर्टिंग क्लब मेजा की टीम ने डंडी स्वामी विद्यालय गुनई,मेजा की टीम को 25 -16 व 25 – 19 अंकों से हराकर ब्लॉक स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की विजेता बनी और डंडी स्वामी विद्यालय गुनई,मेजा की वॉलीबाल टीम उपविजेता रहीं। वहीं कबड्डी बालिका वर्ग में तिरंगा स्पोर्टिंग एकेडमी की टीम विजेता तथा लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज मेजा की टीम उपविजेता रही। वहीं 100 मीटर दौड़ में कोमल विजेता, 200 मीटर में रिया सिंह विजेता, 400 मीटर में राखी पटेल विजेता तथा सीनियर 800 मीटर दौड़ में जया सिंह विजेता रहीं। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर ब्लॉक के समाज कल्याण अधिकारी सुशंतु पांडेय ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया। क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी मेजा शिवम सिंह प्रतियोगिता में पधारें समस्त अतिथियों,खिलाडियों व दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी व कोच मुकेश शुक्ला, मेजा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय, संतोष कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत, सुभाष मिश्र, वीरेंद्र गौड़, लोधिंद्र मिश्र, असफाक अहमद, कार्तिकेय तिवारी एवं पीआरडी जवान किशोरी लाल, मुनीम तथा संदीप व राजकीय महिला पालटेक्निक कॉलेज मेजा के प्रधानाचार्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।।

Related posts

Leave a Comment