लालापुर, प्रयागराज। यू०पी० बोर्ड अंक सुधार परीक्षा 2021 में जी.जी.आई.सी.शंकरगढ़ एक्जाम सेंटर में मां शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कॉलेज लालापुर के कक्षा 12 के छात्र नितेश चौधरी ने 404 अंक ( 81 % ) प्राप्त करते हुए सेन्टर टाप करके तरहार क्षेत्र का नाम रोशन किया।यू०पी० बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा 18 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रयागराज में 8 राजकीय विद्यालयों को सेंटर बनाया गया था। तहसील बारा के सभी स्कूलों के आवेदित छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र जी.जी.आई.सी शंकरगढ़ को बनाया गया था। जिसमें तहसील बारा के अधिकांश विद्यालयों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया।इसी क्रम में माँ शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कॉलेज लालापुर के कक्षा 12 के छात्र नितेश चौधरी ने 404 अंक (81 %) प्राप्त करके सेन्टर टाप किया।इसी विद्यालय के अन्य छात्र सन्तोष कुमार ने 395 अंक (79 %) प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
Related posts
-
फडणवीस की बेटी ने 10वीं की परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किए
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने बताया कि उनकी बेटी दिविजा ने... -
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक...