लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस ने बुधवार को गोवा तट से विजुअल रेंज से परे हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी एस्ट्रा मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षण तेजस लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन-7 (एलएसपी-7) विमान का इस्तेमाल कर किया गया। लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर विमान से मिसाइल प्रक्षेपण सफलतापूर्वक किया गया। रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस एलएसपी-7 ने 23 अगस्त को गोवा के तट पर हवा से हवा में मार करने वाली बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल ‘अस्त्र’ का परीक्षण किया। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण के सभी उद्देश्य पूरे हो गए हैं। प्रक्षेपण की निगरानी वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के परीक्षण निदेशक और वैज्ञानिकों और सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थनेस एंड सर्टिफिकेशन (सीईएमआईएलएसी) और एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस महानिदेशालय (डीजी-एक्यूए) के अधिकारियों ने की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस-एलसीए से मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए एडीए, डीआरडीओ, सीईएमआईएलएसी, डीजी-एक्यूए को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्षेपण से तेजस की युद्धक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और आयातित हथियारों पर निर्भरता कम होगी।
Related posts
-
क्या है इस एप में नया, क्यों है यह अन्य से अलग, जानें मेटा के नए एप के छह टॉप फीचर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से विकसित होते क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए Meta ने... -
अब कंप्यूटर से भी व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल, आ रहा है नया फीचर
Meta अब WhatsApp वेब एप्स के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग कर रही... -
10 मिनट में सिम डिलीवरी पर लगी रोक, सरकार ने कहा- मजाक है क्या?
भारत में इंस्टैंट डिलीवरी का मार्केट तेजी से विकास कर रहा है। आईफोन से लेकर नमक...