किसी भी कलाकार के लिए वास्तविक व्यक्तियों या उनसे प्रेरित भूमिकाएं निभाना बड़ी चुनौती होती है। अगर वह भूमिका आयरन लेडी के नाम से प्रख्यात देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हो तो चुनौतियां और बढ़ जाती है।
दंगल और लूडो फिल्मों की अभिनेत्री फातिमा सना शेख फिल्म सैम बहादुर में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इस भूमिका को लेकर फातिमा को स्वयं पर ही भरोसा नहीं था। एक साक्षात्कार में बातचीत करते हुए फातिमा ने कहा, ‘जब मुझे यह रोल मिला तो मैं नर्वस थी। मुझे नहीं पता था कि मैं इसे कर भी पाऊंगी या नहीं।
सैम बहादुर में आएंगी नजर
हमने देखा है कि इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने में हर बार लोगों ने प्रोस्थेटिक्स मेकअप का सहारा लिया है। इस फिल्म में उनका लुक लेने के लिए मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे चेहरे की स्वाभाविक चीजों को ही आवश्यकतानुसार ढाला है। इसमें मेरे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं था।’ एक दिसंबर को प्रदर्शित हो रही फिल्म सैम बहादुर में अभिनेता विक्की कौशल शीर्षक भूमिका में हैं।