झारखंड विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण में अधिकतर गैर आदिवासी शहरी इलाकों की 17 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से बृहस्पतिवार सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ और सुबह नौ बजे तक 13.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में 56 लाख से अधिक मतदाता 309 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि सभी 17 सीटों पर सुबह नौ बजे तक तेजी से 13.05 प्रतिशत मतदान हुआ है और कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि नौ बजे तक कोडरमा में 10.20, बरकट्ठा में 15.90, बरही में 13.08, बड़कागांव में 13.70, रामगढ़ में 17.03, मांडू में 14.20, हजारीबाग में 10.27, सिमरिया में 13.77, धनवार में 7.57, गोमिया में 13.02, बेरमो में 12.75, ईचागढ़ में 14.11, सिल्ली में 16.35, खिजरी में 16.25, रांची में 10.64, हटिया में 11.40 और कांके में 13.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। हजारीबाग के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद जयंत सिन्हा।मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन 17 सीटों के लिए कुल 7016 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 56,18,267 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन मतदाताओं में 29,37976 पुरुष और 26,80205 महिलाएं शामिल हैं।उन्होंने बताया कि 40 हजार के लगभग मतदानकर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये हैं, जिनमें से 96 दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को हेलीकाप्टर से पहुंचाया गया है। सुरक्षा कारणों से दस मतदान केन्द्रों का स्थान बदला गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 309 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 277 पुरुष और 32 महिला उम्मीदवार हैं।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...